एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ईरानी प्लेन में बम की धमकी के बाद भारतीय एजेंसियां एक्टिव हो गईं। जब विमान भारतीय एयरस्पेस से गुजर रहा था तभी ये धमकी भरी कॉल आई थी। बताया जा रहा है कि विमान में बम की जानकारी लाहौर एटीसी ने दी थी। तेहरान से चीन के गुआंगझू जा रहे महान एयर के विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से बात की थी। जैसे ही विमान के पायलट को बम धमकी वाली कॉल मिली उसने इसके बाद दिल्ली एटीसी से संपर्क साधा था। दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर उतरने की सलाह दी लेकिन पायलट ने इससे इंकार कर दिया और भारतीय एयरस्पेस से बाहर निकल गया।
समाचार सूत्रों के हवाले से बताया कि जैसे ही ईरानी प्लेन भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया वैसे ही भारतीय वायुसेना ने सुखोई विमानों को एक्टिव कर दिया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही ईरानी प्लेन अपने गंतव्य चीन के लिए रवाना हो गया। सूत्रों ने बताया कि सुबह 9.20 मिनट पर दिल्ली पुलिस को ईरान के महान एयरप्लेन में बम रखने की धमकी वाली कॉल आई थी। जिस समय ये कॉल आई उस वक्त प्लेन भारतीय वायुसीमा में था। एटीसी सूत्रों ने बताया कि महान एयर ने दिल्ली एटीसी से तुरंत लैंडिंग की इजाजत मांगी थी। दिल्ली एटीसी ने प्लेन को जयपुर जाने के लिए कहा। इसके बाद विमान के पायलट ने ऐसा नहीं किया और बाद में वो भारतीय वायुसीमा से बाहर निकल गए।