एएनएम न्यूज़,ब्यूरो: दीपोत्सव के लिए रामजन्मभूमि परिसर को सजाने का काम रविवार से शुरू हो गया है। इस बार दीपोत्सव में रामजन्मभूमि की भव्यता आकर्षण का केंद्र होगी। इस बार के दीपोत्सव में रामनगरी को 16 लाख दीयों से जगमगाने का लक्ष्य रखा गया है और इस वजह से अयोध्या में 21 से 23 अक्तूबर को होने वाले दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर है। प्रशासन आयोजन को यादगार बनाने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है। आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव पर कुल 16 लाख दीये जलाए जाएंगे। अभी तक हमने करीब 4 लाख दीयों का इंतजाम कर लिया है। 18 हजार वॉलंटियर्स दीये जलाएंगे जिनमें से करीब 2000 शिक्षक हैं। अयोध्या के कुल 38 घाटों पर दीपोत्सव होगा। देश की प्रमुख लोक कलाओं के दर्शन भी यहां होंगे। अवधी, वरली, मधुबनी, मिथिला की चित्रकारी से रामजन्मभूमि के गर्भगृह की भव्यता में और इजाफा होगा। रामजन्मभूमि परिसर को अलौकिक रूप देने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्र को सौंपी गई है। आशीष ने बताया कि राममंदिर के अस्थायी गर्भगृह में इस बार भारतीय लोक कलाओं के भी दर्शन होंगे।