जाने कन्या पूजन का मुहूर्त

author-image
New Update
जाने कन्या पूजन का मुहूर्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मान्यता है कि कन्या पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यतानुसार, 2 वर्ष से लेकर 11 वर्ष की कन्या का देवी के रूप में पूजा करने का विधान है। ​

कन्या पूजन का मुहूर्त- वैष्णव विधि से नवरात्र करने वाले श्रद्धालुओं के लिए नवमी के दिन दोपहर 1.32 बजे तक हवन का शुभ योग बन रहा है। हालांकि, कन्या पूजन सुबह से लेकर देर शाम तक पूरे दिन होगा। मान्यता है कि इस दिन कन्या के रूप में माता का आगमन होता है। कन्या पूजन के लिए एक कन्या, तीन कन्या या 9 कन्या का पूजन हो सकता है।