स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार मंगलवार की सुबह जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ। बीएसई सेंसेक्स 57 हजार के आंकड़े को पार कर गया और निफ्टी भी 17 हजार के पार चला गया। सेंसेक्स 783.14 अंक या 1.38 फीसदी चढ़कर 57571.95 पर पहुंचा और निफ्टी 244.70 अंक या 1.45 फीसदी ऊपर 17132 पर ट्रेड कर रहा है। सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं। आज सुबह ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव सकेंत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। सुबह डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर नजर आ रहा। कल अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी थी. डाओ जोंस 750 प्वाइंट उछला था।