स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लि. ने सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में चार रुपये प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है। नई कीमतें सोमवार रात से लागू होंगी। इसके साथ ही मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नैचुरल गैस का खुदरा दाम बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं घरेलू पीएनजी का दाम 52.50 रुपये प्रति एससीएम होगा।