स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बंगाली समुदाय के सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है पांच दिन की दुर्गा पूजा । दुर्गा पूजा में बंगालियों द्वारा कई रस्मे निभाई जाती है। इन्हीं में से एक है सिंदूर खेला। विवाहित महिलाओं के लिए इस परंपरा का विशेष महत्व है तो आइए जानते हैं कब होगा सिंदूर खेला और क्या है इसका महत्व। बंगाल विजयादशमी अपराह्न समय - 01:26 पी एम से 03:47 पी एम तक।
कब है सिंदूर खेला 2022 ?
नवरात्रि उत्सव के विजयादशमी पर बंगाली शादीशुदा महिलाएं सिंदूर खेला की रस्म निभाती हैं। इस साल सिंदूर खेला 5 अक्टूबर 2022 को है। मां को विदाई देने से पहले इस परंपरा का निवर्हन करने से सौभाग्वती होने का वरदान मिलता है।