स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंदौर में गरबा पंडाल में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। एरोड्रम इलाके में 2 बदमाश बाइक पर आए और वहां खड़े एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके साथियों ने युवक को बेल्ट और डंडों से भी मारा। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल युवक को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, गरबा पंडाल में घुसकर 4 युवकों ने हर्षित (18) पुत्र मुकेश चौबे पर चाकू, बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया। हमले में हर्षित के सीने पर चाकू का एक वार लगा है। एमवाय अस्पताल में आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिले। फिलहाल सभी की तलाश की जा रही है।