एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज दुबई के जेबेल अली इलाके में स्थित हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। यह मंदिर 3 साल में बनकर तैयार हुआ है और इसके प्रार्थना कक्ष में 16 देवी-देवताओं की मूर्ति है, जिसमें भगवान शिव, देवी महालक्ष्मी, श्रीकृष्ण और गणपति शामिल हैं। 80 हजार स्क्वेयर फुट में फैले इस मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब भी रखी गई है। इस भव्य मंदिर का उद्घाटन मंगलवार शाम को किया जाएगा, समारोह में यूएई के मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाह्यान मबारक अल नाह्यान और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल होंगे। मंदिर के खंभे सजे हुए हैं और छत से घंटियां लटकी हुई हैं। फिलहाल भक्तों को वेबसाइट से क्यूआर कोड आधारित बुकिंग सिस्टम से दर्शन के लिए अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन से मंदिर में काफी भीड़ उमड़ी, खासकर वीकेंड पर, भीड़ को मैनेज करने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए क्यूआर कोड अपॉइंटमेंट वाला सिस्टम लाया गया है।