एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : विजयदशमी के अवसर पर बुधवार की सुबह मैनपुरी के करहल में नौशाद नाम का युवक रामलीला मैदान के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़ा देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जानकारी होते ही तहसीलदार अभयराज पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
सूत्रों के मुताबिक खुद को हनुमान भक्त बताने वाले नौशाद ने ऐसी शर्त रखी, जिससे अजीब स्थिति बन गई। उसने शर्त राखी कि जब तक हिंदू और मुस्लिम एक-दूसरे के गले नहीं मिलेंगे वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। नौशाद की शर्त को मानते हुए तहसीलदार ने हिंदू और मुस्लिम युवकों को बुलाकर गले मिलवाया और शर्त पूरी होने के बाद नौशाद टावर से नीचे उतर आया। इसके बाद लोगों मौके पर मौजूद लोग राहत की सांस ली।