एएनएम न्यूज, ब्यूरो: देश के कई राज्यों में दशहरे पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने के कारण दुर्गा पूजा विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रमों में खलल पड़ा। दरअसल चीन सागर में नोरु तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाएं चल रही हैं और इस कारण नमी मिलने से बारिश हो रही है। अनुमान है कि यह सिलसिला मध्य अक्तूबर तक जारी रह सकती है। नोरु तूफान की वजह से ही देश के कुछ राज्यों में मानसून अब भी ठिठका हुआ है और उसकी वापसी में विलंब हो रहा है। बारिश से रबी की जल्दी बोआई करने वाले राज्यों के किसानों को राहत मिलेगी, वहीं, सब्जियों व फूलों की खेती पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है।