स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस दिन विवाहित महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं और चंद्रमा को देखने और प्रसाद चढ़ाने के बाद ही विवाहित महिलाएं व्रत तोड़ती हैं। जानिए कब है करवा चौथ । इस साल करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ पूजा का मुहूर्त है शाम 06:17 बजे से शाम 07:31 बजे तक और करवा चौथ का समय है प्रातः 06:32 से सायं 08:48 तक। करवा चौथ के दिन चंद्रोदय होगी 08:48 बजे , चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी 13 अक्टूबर 2022 को पूर्वाह्न01:59 बजे और चतुर्थी तिथि समाप्त होगी 14 अक्टूबर 2022 को पूर्वाह्न 03:08 बजे।