नशेड़ी मित्र ने दोस्त के परिजनों के साथ हॉस्पिटल में छलकाए जाम

author-image
New Update
नशेड़ी मित्र ने दोस्त के परिजनों के साथ हॉस्पिटल में छलकाए जाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुमला सदर अस्पताल में देर रात एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। नशेड़ी दोस्त शराब के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने पहुंचा। इस दौरान उसने मरीजों के बीच बैठकर महफिल भी लगाया और मरीजों के परिजनों को शराब पिलाई। जब नर्स ने शराब पीने से मना कर दिया तो नशे में धुत लोग चिल्लाने लगे। वहीं इस बात की जानकारी सदर थाने को भी दी गई, जिसके बाद एसआई दबंग पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

इस संबंध में नशेड़ी ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती मरीज को खाना नहीं मिल रहा है। वहीं उसकी देखभाल भी नहीं हो रहा है। जिसके बाद उसने शराब पीने की इच्छा जाहिर की। जिस वजह से उसका दोस्त शराब लेकर पहुंचा था।