द‍िल्ली की शराब नीत‍ि में फिर ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई

author-image
New Update
द‍िल्ली की शराब नीत‍ि में फिर ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कथित घोटाले में दिल्ली की नई आबकारी नीति और अनियमितताओं पर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है। इस नीति से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास और कार्यालयों पर भी सीबीआई छापेमारी की गई है। अब ईडी ने इससे जुड़े और लोगों के यहां भी छापेमारी कर सबूत जुटाने की बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने आज द‍िल्‍ली, पंजाब और आंध्र प्रदेश में करीब 35 जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने शराब के कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया था। इस बीच देखा जाए तो आबकारी नीति में कथि‍त घोटाले के आरोपी विजय नायर को 20 अक्टूबर 2022 तक न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। ​