क्या है कोजागरी पूर्णिमा

author-image
New Update
क्या है कोजागरी पूर्णिमा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए शरद पूर्णिमा सबसे शुभ तिथि मानी जाती है। इस बार शरद पूर्णिमा 9 अक्‍टूबर रविवार को है। इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करने और चंद्रमा की रोशनी में खीर बनाकर रखने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है और धन में वृद्धि होती है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपके धन में कई गुना वृद्धि होती है तो आइए जानते हैं क्‍या हैं ये उपाय। मां लक्ष्‍मी धरती पर विचरण के वक्‍त देखती हैं कौन-कौन जागकर उनकी पूजा कर रहा है। इसलिए इसे कोजागरी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस रात को लक्ष्‍मी पूजन करने पर कर्ज से मुक्ति प्राप्‍त होती है। इस रात को खीर बनाने के बाद मां लक्ष्‍मी का भोग लगाएं और श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम का जाप और भगवान कृष्ण का मधुराष्टकं का पाठ करें। ऐसा करने से जल्‍द ही आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।