आरपीजी अटैक मामले में एक मास्टरमाइंड नाबालिग को किया गिरफ्तार

author-image
New Update
आरपीजी अटैक मामले में एक मास्टरमाइंड नाबालिग को किया गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब के मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर पर 9 मई को हुए आरपीजी अटैक मामले में एक मास्टरमाइंड नाबालिग को फैजाबाद से पकड़ा गया है। स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर विक्रम डबास की टीम के मुताबिक रॉकेट लांचर से फायर करने के मामले में दीपक सीरखपुर और दूसरे नाबालिग की मुख्य भूमिका सामने आई थी, जिसमें इस नाबालिग को पकड़ लिया गया है। इस नाबालिग के तार न केवल पाकिस्तान आईएसआई आतंकी रिन्दा, बल्कि कनाडा में बैठे लांडा हरी के और लॉरेश विश्नोई जग्गु भगवनपुरिया से जुड़े पाए गए हैं। सलमान खान को मारने का टास्क भी लॉरेश बिश्नोई ने इस नाबालिग औऱ इसके बाकी साथियों को दिया था। इन सभी ने कई सनसनीखेज अपराध को अंजाम दिया है। ​