लखनऊ में बढ़ रहा डेंगू

author-image
New Update
लखनऊ में बढ़ रहा डेंगू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पूरे लखनऊ में 150 से ज्यादा लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं। वहीं 100 के करीब मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बात करें लोकबंधु हॉस्पिटल की जो कि आलमबाग में स्थित है, यहां पर वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 17 के करीब मरीज भर्ती हैं और रोजाना 100 के करीब मरीज बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल की ओर से फीवर प्रोफाइल जांच कराई जा रही है। फीवर प्रोफाइल जांच के तहत डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और टाइफाइड जैसी जांच कराई जा रही हैं। ​