स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पौराणिक कथाओं के अनुसार मान्यता है कि एक बार यम देव अपनी बहन यमुना या यामी से मिलने उनके घर गए। भाई को अपने घर आया देख बहन ने आरती कर भाई का स्वागत किया। यम देव के माथे पर तिलक लगाकर बहन ने उन्हें मिठाई खिलाई और फिर बढ़िया भोजन कराया। यमराज बहन के इस स्वागत सत्कार से काफी खुश हुए और उपहार स्वरूप उन्होंने सभी भाई बहनों को आशीर्वाद देते हुए घोषणा की कि इस दिन जो भी भाई अपनी बहन से मिलने जाएगा और बहनें उनका आरती और तिलक कर स्वागत करेंगी तो इससे भाई सभी तरह की बुरी ताकतों से बचेगा और उनका कल्याण होगा। यही वजह है कि इस दिन भाई-बहन का त्योहार भाई दूज इस दिन मनाया जाता है।