स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों किली को 'बिग-बॉस' के सेट पर देखा गया था, जहां कंटेस्टेंट्स संग उन्होंने खूब डांस भी कियाा। अब किली मशहूर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया। अब किली और माधुरी के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, किली गुरु रंधावा के डांस मेरी रानी गाने पर भी खूब थिरके।