स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज गूगल मैप हर किसी की जरूरत बन गई है। शहर में किसी भी जगह जाना हो लोग इसका जम कर इस्तेमाल करते हैं। न किसी से पूछने की जरूरत और न ही रास्ता तलाशने का झमेला। गूगल मैप जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम पर काम करता है। लेकिन कई बार ये हमें धोखा भी दे जाते हैं। लेकिन आज जिस घटना की बात करने जा रहे हैं वो बेहद हृदयविदारक है। खराब जीपीएम नेटवर्क के चलते एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ये दुखद घटना अमेरिका की है। अपनी बेटी के जन्मदिन समारोह से एक शख्स लौट रहा था। दो बच्चों के पिता, फिल पैक्ससन, बारिश के मौसम में रात में गाड़ी चला रहे थे। वो नेविगेशन के लिए जीपीएस का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन तभी नेविगेशन सिस्टम ने उन्हें गलत दिशा की तरफ मोड़ दिया। वहां कोई भी बैरिकेड्स नहीं थे। इसलिए कार रात में टूटे पुल से नीचे गिर गई। और उनकी मौत हो गई।