तृणमूल नेता बिस्वजीत चटर्जी के मंत्री समेत नेताओं को लेकर किए गए विवादित पोस्ट के बाद राजनीतिक गहमागहमी शुरू

author-image
New Update
तृणमूल नेता बिस्वजीत चटर्जी के मंत्री समेत नेताओं को लेकर किए गए विवादित पोस्ट के बाद राजनीतिक गहमागहमी शुरू

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: प्रदेश युवा तृणमूल कांग्रेस महासचिव बिस्वजीत चटर्जी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर फिर से चर्चा में है। बता दे शुक्रवार बिस्वजीत चटर्जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के माध्यम से राज्य मंत्री मलय घटक, पार्टी राज्य समिति नेता वी शिव दासन (दाशु) एंव बाराबनी बिधानसभा के सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत पुलिस प्रसाशन को लेकर कई विवादित पोस्ट किया। पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। उनके द्वारा पोस्ट में लिखा गया कि 'भोला सिंह नाम का शख्स कौन है? जो पुलिस को अपने हिसाब से चला रहा है। विश्वजीत यहीं नहीं रुके वह सीधे लिखते हैं, मैं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी से प्यार करता हूं इसलिए मैं तृणमूल पार्टी करता हूं। मुझे मलय घटक, दाशु जैसे जोकरों की परवाह नहीं है, मुझे ओसी, आईसी की परवाह नहीं है। डीसी अभिषेक मोदी मेरे जीवन के आदर्श हैं। हालांकि बिस्वजीत के पोस्ट से साफ है कि कुल्टी विधानसभा में तृणमूल नेता अवैध कोयला, लोहा एंव पशु तस्करी में शामिल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने किए गए पोस्ट में कमेंट कर सीधे भोला सिंह की लोहा, बालू, गाय चोर कहकर आलोचना की।

वही बिस्वजीत की इन सभी पोस्ट के बाद जिले की सियासत गरमा गई है। वही पोस्ट को लेकर विश्वजीत चटर्जी से पूछा जाने पर उन्होंने ने बताया कि मलय घटक मेरे गुरु एंव आदर्श थे। मैंने उनके साथ 2004 में श्रमिक नेता के रूप में कार्य किया है, तब मुझे जिला का आईएनटीटीयूसी का महासचीव भी बनाया गया था। लेकिन आज वे मलय घटक नही है आज मलय बदल गये है। उन्होंने ने कहा कि नेता के रूप में दाशु का सम्मान नहीं करते हैं, वह एक जोकर के अलावा और कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक के भाई अभिजीत घटक राज्य में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी से मिला हुये है, इसलिये शुभेन्दु के खिलाफ ये लोग चुप रहते है। उन्होंने ने भोला सिंह के बारे में कहाँ की कुल्टी थाना एंव चोरांगी फाड़ी प्रभारी उन्हें कहते है कि भोला सिंह से बात करो। कुल्टी में कोयला, बालू, लोहा एंव पशु तस्करी की जा रही है।


दूसरी तरफ भोला सिंह से पोस्ट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा की विश्वजीत कौन है? मैं उसे नहीं जानता और कोई पागल क्या कहता है? उसको लेकर सोचना बेकार है। वह पागल हो गया है। हमारे स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय के अनुप्रेरणा से मैं सिर्फ विकाश के लिए कार्य करता हूँ एंव लोगो की सहायता का प्रयास करता हूँ। भोला सिंह क्या है क्षेत्र के स्थानीय लोग अच्छे से जानते है।
सालानपुर के स्थानीय से भोला सिंह को लेकर बात करने पर साफ पता चला कि क्षेत्रों उनकी छवि साफ सुथरी है। स्थानीय लोगों से बात करने से इसके पर्याप्त प्रमाण मिला। हालांकि तृणमूल के जिला नेतृत्व ने बिस्वजीत के विवादित पोस्ट पर अबतक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। जिसके बाद तृणमूल आपसी मतभेद खुलकर सामने आ रहा है।

वही भाजपा स्थानीय नेता टिंकू वर्मा ने कहा कि तृणमूल पार्टी एक जोकर बन गई है। इसका पता तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के पोस्ट से चलता है। पार्टी के भीतर से ही मंत्री एंव नेताओं की आलोचना की जा रही है। यह सब तोलाबाजी का हिस्सा नहीं मिलने पर हो रहा है। पार्टी खुद तोलाबाजी पर निर्भर हो गई है। दिसंबर एंव जनवरी तक तृणमूल कांग्रेस पार्टी खत्म हो जायेगी। जो लोग आलोचना कर रहे हैं वे तोलाबाज़ी से भी जुड़े हुए हैं, जिनको अब हिस्सा नही मिल रहा है। ईडी एंव सीबीआई द्वारा उचित जांच में सभी के नाम सामने आ जयेगा।