स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के काजीगुंड इलाके के मीर बाजार में आतंकियों ने बीएसएफ के एक वाहन पर हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हमले के वक्त काफिला इलाके से गुजर रहा था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। इलाके में कई आतंकियों के फंसे होने की आशंका है।