एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अवैध खनन मामले अब आसनसोल कुल्टी रेलपार के कोयला माफिया जांच एजेंसियो के राडार में है। जांच एजेंसियो के करीबी सूत्रों की माने तो इन कोयला माफियाओ के अकूत सम्पति की जांच की जा रही है और इनके खिलाफ साक्ष जुटाए जा रहे है। इन अवैध कोयले के खनन से जुड़े माफियाओ पर जांच एजेंसिया पैनी नज़र बनाये हुए है और इनपर कभी भी कार्यवाही की जा सकती है। भारत कोकिंग कोल् के बोडीरा ओपन कास्ट माइंस और मैथन जलाशय के सिद्धबाड़ी और बेठानबाडी में इनकी तूती बोलती है और कुछ वक़्त पहले तक ये यहाँ समानांतर साम्राज्य चलते थे। बता दे अब तक ईडी और सीबीआई के जाल शिल्पांचल और राज्य के कई बड़े मछली आ चुके है और अब बारी छोटी मछलियों का है।