राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता गिरफ्तार

author-image
New Update
राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता गिरफ्तार

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: 1990 में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध शोला कलाकार आशीष मालाकार को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मालाकार पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान मंगलकोट थाना क्षेत्र के बांकापाशी गांव के रहनेवाले है। बांकापाशी गांव की एक गृहिणी ने मंगलकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आशीष मालाकार उसे अलग-अलग जगहों पर ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने आरोप लगाया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया करता था। महिला का आरोप है की आशीष उसे काम का प्रलोभन देकर उसके साथ तीन वर्षों से दुष्कर्म करता रहा लेकिन कोई मदद नहीं की। गृहिणी ने अपने पति को सारी घटना बताई और मंगलकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आशीष मालाकार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। वही आशीष मालाकार का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। हालांकि पुलिस दोनो पहलूओं की जांच कर रही है।