सैफई में उमड़ रही भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author-image
New Update
सैफई में उमड़ रही भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सपा के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। आज अंतिम संस्कार होगा, जिसके लिए पार्थिव शरीर सोमवार शाम इटावा जिला स्थित उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग सैफई गांव पहुंच रहे हैं। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हुजूम उमड़ा हुआ है। रात से ही लोग सैफई पहुंच रहे हैं। मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ रही लाखों की भीड़ को देखते हुए सैफई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पांच बटालियन पीएसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पैतृक घर वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है। ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है। अंतिम संस्कार के मद्देनजर और अपने नेता के सम्मान में इटावा जिले के व्यापारिक संगठनों ने आज बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। ​