13 या 14 अक्टूबर, जाने करवाचौथ व्रत का सही तारीख

author-image
New Update
13 या 14 अक्टूबर, जाने करवाचौथ व्रत का सही तारीख

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर को है या 14 अक्टूबर? इस साल करवा चौथ व्रत की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है। करवा चौथ का व्रत बिना चंद्रमा की पूजा किए पूर्ण नहीं हो सकता है क्योंकि चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रती महिलाएं पारण करती हैं।

इस आधार पर देखा जाए तो इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 अक्टूबर को देर रात 01:59 बजे हो रहा है और चतुर्थी तिथि 14 अक्टूबर को तड़के 03:08 एएम पर समाप्त हो रही है। ऐसे में करवा चौथ व्रत के लिए उदया तिथि 13 अक्टूबर को है और इस दिन रात्रि में चतुर्थी तिथि में ही चंद्रोदय हो रहा है। इस वजह से इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाना श्रेष्ठ है। इस दिन ही आप यह व्रत रखें।