एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महिला एशिया कप अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है और आज दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में भारतीय टीम थाईलैंड से भिड़ेगी। वहीं, दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान की टीम अपने-अपने मैच जीतने में कामयाब होती है तो 15 अक्तूबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें एकबार फिर आमने-सामने हो सकती हैं।
राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत में भारत को पाकिस्तान ने 13 रन से हराया था। भारतीय टीम उस हार का बदला भी लेना चाहेगी। भारत ने श्रीलंका, मलेशिया, यूएई, बांग्लादेश और थाईलैंड को हराया है। भारत ने राउंड रॉबिन फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला थाईलैंड को 37 रन पर ही समेट दिया था और टीम इंडिया नौ विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम इसी प्रदर्शन को दोहराने उतरेगी।