आईएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
आईएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई, इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल और फरार सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू (आईएएस) को ईडी अधिकारी के सामने पेश होना बाकी है। ईडी को छापेमारी के दौरान छत्तीसगढ़ में अभी तक चार करोड़ कैश मिले हैं। इसके साथ ही गहने और अहम दस्तावेज मिले हैं। ईडी की कार्रवाई रायगढ़ कलेक्टर के आवास पर भी चल रही थी। छापेमारी के बाद उसे सील किया गया है। इसके साथ ही कुछ सीनियर अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी चल रही है। ईडी ने समीर विश्नोई के घर पर भी छापेमारी की थी। कहा जा रहा है कि ईडी को उनके घर से भारी मात्रा में सोना मिला है। ये सोना कहां से आया, ईडी की टीम इसकी जानकारी इकट्ठा कर रही है।