वो जगह, जहां लोगो को मिनटों में बना देता है कंगाल

author-image
New Update
वो जगह, जहां लोगो को मिनटों में बना देता है कंगाल

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: जामताड़ा झारखंड राज्य का एक जिला है। जामताड़ा बॉक्साइट खनन के लिए भी जाना जाता है। इनके अलावा यह जिला अब 'ठगी में लिप्त' स्थान के रूप में जाना जाने लगा है। कहा जाता है कि यह जिला अब एक ऐसी जगह बन गया है जहां एक फोन कॉल लोगों को बेसहारा कर देता है। कई वर्ष पूर्व तक यह जिला पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था। लोगों के पास कच्चे घर थे। उनकी सुविधा के नाम पर साइकिलें या, यदि पर्याप्त हो, तो मोटरसाइकिलें थीं। लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। लोगों के घर पक्के हैं, घर के सामने गाड़ियाँ हैं। यानी अब यहां लोगों के पास सुविधा के नाम पर सब कुछ है और यह भी कहा जाता है कि यह सब उस फोन कॉल की वजह से ही हुआ।

पूरे देश में हो रही साइबर ठगी के 80 फीसदी मामले जामताड़ा से जुड़े हुए हैं। चार-पांच राज्यों को छोड़ दें तो देश का ऐसा कोई भी राज्य नहीं होगा, जहां की पुलिस साइबर ठगी के मामले की जांच के लिए जामताड़ा न आई हो। ऐसी ठगी से बचने का एक ही तरीका है कि आप सतर्क रहें।