New Update
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल के लच्छीपुर लालबत्ती इलाके पर कुछ दबंगों ने कुछ इस कदर अपना कब्ज़ा जमा लिया है की वह इस इलाके से होने वाली अवैध रूप से चांदी काट रहे हैं। लच्छीपुर में अवैध निर्माण के लिए ना तो आसनसोल नगर निगम के पास जाना पड़ता है और ना ही स्थानीय पार्षद कुछ कर सकते हैं, बस अवैध निर्माण के लिए इन दबंगों को चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है और अवैध निर्माण का काम को आराम से अंजाम दिया जाता है। दबंग इन पैसों के दम पर जिला और पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। दबंग हर तरफ से लाखों व करोड़ों की सरकारी राजस्व का चुना लगा रहे हैं। यह यौनपल्ली इलाका झारखंड से सटा हुआ है शायद इसीलिए इस इलाके की अन्य यौनपल्लीयों से ज्यादा डिमांड है। झारखंड, बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके से आकर दबंगों ने अपना डेरा इस कुबेर के खजाने पर जमाया हुआ है। इलाके के दबंग अपनी पहुँच ऊपर तक मानी जाती है। इस इलाके मे अवैध पार्किंग चलाने का मामला हो या फिर इलाके मे अवैध रूप से तेजी से हो रहे दुकानों व मकानों का निर्माण साथ ही बिना ट्रेड लाइसेंस, बिना होल्डिंग, व बिना किसी टैक्स या फिर प्लान के बने मकान या दुकान यहाँ से प्रतिदिन लाखों की कमाई होती है। पर सरकार के खाते मे इस इलाके से कुछ नही जाता, जबकि इस इलाके की साफ -सफाई से लेकर यहाँ की सुरक्षा की सारी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार के भरोसे है। इस इलाके के रहने वाली तमाम यौनकर्मी महिलाएं व दबंग सरकार की तमाम योजनाओ का लाभ भी उठा रहे हैं, वो हर तरह की सरकारी सुविधा भी प्राप्त कर रहे हैं, बावजूद इसके ये लोग जानबूझकर करोड़ों की सरकारी राजस्व का चुना लगा रहे हैं।
इस इलाके मे चल रहे इस खेल मे यहाँ के कुछ स्वघोषित पत्रकार के साथ -साथ यहाँ के कुछ स्थानीय नेता व समाजिक संस्था भी मिले हुए हैं। जो इलाके मे हो रही इस अवैध कमाई के पैसो से जमकर मलाई खा रहे हैं। इलाके मे जगह -जगह कुकुरमुत्ते की तरह अवैध पार्किंग चलाए जा रहे हैं, जिनमे दो पहिया वाहनों से 200 से ढाई सौ और चार पहिया वाहनों से 500 से हजार रुपए वसूले जाते हैं, साथ ही इस इलाके मे ढाई सौ से ज्यादा दुकाने हैं, जिन दुकानों मे यौनकर्मी महिलाएं अपने कस्टमर का इंतजार करती हैं। 200 से ज्यादा मकान हैं, जिन मकानों मे यह अपने ग्राहकों के साथ जाती हैं, जहाँ यह अपने ग्राहकों से 500 से लेकर 5000 तक वसूलती हैं, इलाके मे डांस बार की सुविधा है, जहां मनमाना पैसा वसूले जाते हैं, वो भी बिना लाइसेंस के। इन सभी चीजों मे दुकानदारों से लेकर मकान मालिकों तक का कमीशन जुड़ा रहता है, सूत्रों की अगर माने तो इस इलाके मे प्रतिदिन एक हजार से ऊपर ग्राहक आते हैं, शाम को 6 बजे से इलाके मे हुस्न का बाजार सजना शुरू हो जाता है और भोर रात करीब 2 बजे तक चलता है। एक बजे के बाद यह बाजार पुलिस के निर्देशानुसार बंद कर दिया जाता है, ऐसे मे कई ग्राहक रात को यौनकर्मियों के साथ ठहरते भी हैं, जिसके लिये ग्राहक यौनकर्मियों को 15 से 20 हजार रुपए की मोटी रकम देकर जाते हैं। बावजूद इसके ये लोग सरकार को हर तरफ से चुना लगा रहे हैं।
Asansol live news
importantnews
latestnews
west bengal
INDIA
anmnews
Illegal construction game
Asansol News today
Paschim bardhaman news
bengal update
Lachhipur Redlight
Lachhipur Redlight Area
dishajankalyankendra
ASANSOL RED LIGHT AREA
ASANSOL HINDI NEWS TODAY
asansol news
Disha sexpalli