आइये जानते है माइक्रोवेव साफ करने का ट्रिक्स

author-image
Harmeet
New Update
आइये जानते है माइक्रोवेव साफ करने का ट्रिक्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : कुछ महिलाओं को माइक्रोवेव साफ करना भी काफी मुश्किल लगता है। अक्सर खाना गर्म करते समय इसमें उसकी स्मेल हो जाती है और गंदगी भी होने लगती है। ऐसे में आप इसे साफ करने के लिए कुछ ट्रिक्स को अपना सकते हैं। देखिए माइक्रेवेव क्लिनिंग की ट्रिक्स-

गीली पेपर टॉवल- माइक्रोवेव साफ करने के लिए गीले कागज के तौलिये का इस्तेमाल करें। गीले कागज के तौलिये को अपने माइक्रोवेव के अंदर रखें और अपने माइक्रोवेव को लगभग 5 मिनट के लिए चलाएं। यह ट्रिक भाप बनाएगी जो माइक्रोवेव में गंदगी और दूषित पदार्थों को हटाने में मदद करेगी।

डिश सोप का करें इस्तेमाल- यह तरीका वेट पेपर टॉवल मेथड की तरह ही काम करता है। एक नॉन-मेटालिक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में पानी के कुछ हिस्से और डिश सोप भरें और उसे माइक्रोवेव में रखें। इसे केवल 1 मिनट के लिए हाई टेम्प्रेचर पर या भाप बनने तक चलने दें।अब कटोरा निकालें और अब स्पंज का इस्तेमाल करें और माइक्रोवेव को पोंछे।