स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गूगल ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स और क्रोम यूजर्स के लिए नया पासकी फीचर पेश किया है। इसकी सहायता से यूजर्स गूगल क्रोम और एंड्रॉयड डिवाइस में पिन के अलावा बायोमेट्रिक यानी फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से भी लॉगिन कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट और एप में किया जा सकेगा। बता दें कि इसी साल मई में माइक्रोसॉफ्ट, एपल और गूगल ने कॉमन पासवर्डलेस साइनइन की घोषणा की थी।