कारोबार बंद होने के बाद बैंक ने खाते से काट लिए 5 करोड़

author-image
New Update
कारोबार बंद होने के बाद बैंक ने खाते से काट लिए 5 करोड़

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंडियन बैंक से करीब 8 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक अधिकारियों ने विधान नगर स्थित महालक्ष्मी पार्क में रहने वाले अंग्रेजी शराब दुकान मालिक के घर को सील कर दिया। बैंक सूत्रों के अंग्रेजी शराब के वितरक अमरनाथ साहा ने इंडियन बैंक की दुर्गापुर और आसनसोल ब्रांच से होम लोन और बिजनेस लोन लिया था। अमरनाथ साहा ने इंडियन बैंक के दुर्गापुर ब्रांच से साढ़े 7 करोड़ और आसनसोल ब्रांच से 70 लाख रुपये लोन लिया था। बैंक के दुर्गापुर ब्रांच के सीनियर मैनेजर सौरभ पाठक ने बताया कि अंग्रेजी शराब के वितरक अमरनाथ साहा का बैंक लोन लगभग 8 करोड़ रुपए हो गया था और वे लोन नहीं चुका पा रहे थे। उन्हें कई बार बैंक के स्तर से नोटिस भेजा गया और बैंक के अधिकारियों ने उनके घर जाकर भी लोन चुकाने के लिए कहा। लेकिन अमरनाथ साहा शुरू से ही बैंक लोन चुकाने को लेकर बहानेबाजी कर रहे थे। इसलिए बाध्य होकर पुलिस की मौजूदगी में उनके घर को सील कर दिया गया।​