स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: त्योहारी सीजन में दिवाली और धनतेरस पर देशभर के बाजारों में जमकर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदी होती है। अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शॉपिंग सोच-समझकर करें, क्योंकि सोने की शुद्धता के बेहद मायने रखती है और इसकी पहचान करना बहुत जरूरी है। बाजारों में सोने की खरीदी के दौरान अक्सर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल में भारतीय मानक ब्यूरो का BIS Care App इंस्टॉल कर लें। यह ऐप आपको गोल्ड में होने वाली धोखाधड़ी से बचा सकता है।
दरअसल BIS Care App से आप सोने के किसी भी सामान की हॉलमार्किंग की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्वेलरी के HUID यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर की जांच करनी होगी। ये नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं।