स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : लैक्मे फैशन वीक 2022 शुरू हो चूका है। लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन भी रैंप पर हसीनाओं का जलवे खूब बिखरे. हुस्न के लाखों रंग लिए हसीनाएं जब बलखाते कदमों से स्टेज पर चलीं तो दिल धड़क उठे। रैंप पर अनन्या पांडे के स्टाइलिश अंदाज ने तो हर किसी के होश ही उड़ा दिए। ब्लेजर स्टाइल इस ऑरेंज आउटफिट पर अनन्या का कॉन्फिडेंस और भी जबरदस्त रहा. उस पर अंदाज ऐसा कि अनन्या ने पूरे स्टेज पर आग लगा दी। वीडियो में अनन्या ने ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस और मिनमिल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। इस दौरान एक्ट्रेस डिजाइनर पंकज और निधि की शो स्टॉपर बनी।