एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बालू तस्करी के अभियान के दौरान लॉरी चालक खलासी सहित तस्करी में शामिल चार लोग और अवैध बालू लदे एक दस पहिया लॉरी को पुलिस ने पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा चौकी क्षेत्र की पुलिस ने आईसी रंजीत बिस्वास के नेतृत्व में नीमचा हरभंगा क्षेत्र में औचक संदिग्ध बालू लदे वाहन को निशाना बनाया। चालक और खलासी से पूछताछ कर वाहन के चालान की जांच करने से स्पष्ट हुआ कि मूल चालान की नकल कर नकली चालान बनाकर अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने नकली चालान के द्वारा रेत तस्करी के आरोप में तिरत हरभंगा क्षेत्र से इस रेत तस्करी में शामिल अजय घोष, जॉय गोप, शुभोजीत गोप और गौरांग गोप को गिरफ्तार किया है। साथ ही बालू तस्करी के आरोप में पुलिस ने चालक गोपीकांत व औसग्राम नौपाड़ा निवासी बाबूसोना बागदी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को सोमवार को आसनसोल जिला न्यायालय भेजा गया और जानकारी मिली है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का अनुरोध किया है।