स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी दिखी और ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट का असर घरेलू निवेशकों पर भी दिखा। बाजार खुलते ही आज निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का शुरुआती उछाल दिखा। निफ्टी ने भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाई। सेंसेक्स ने आज सुबह 333 अंकों की बढ़त के साथ 58,744 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू की, जबकि निफ्टी 127 अंकों की बढ़त बनाकर 17,439 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई। दोनों एक्सचेंज पर शुरुआती बढ़त देखकर निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा और उन्होंने खरीदारी पर ज्यादा जोर दिया।