पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर हिंसा की जांच एनआईए के हवाले

author-image
New Update
पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर हिंसा की जांच एनआईए के हवाले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : कोलकाता के मोमिनपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में ले ली। केंद्रीय एजेंसी को आशा है कि उसके द्वारा दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति बुधवार को कोलकाता की निचली अदालत में प्रस्तुत हो जाएगी और फिर वह आधिकारिक तौर पर कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल से जांच अपने हाथ में ले लेगी। इसके पहले कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल के नेतृत्व में कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति मैनपुरी जोयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति अपूर्व सिन्हा रे की खंडपीठ के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया था। खंडपीठ ने मामले में एनआईए जांच के लिए कोई आदेश नहीं दिया था। केंद्रीय एजेंसी से जांच होगी या नहीं, यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के विवेक पर छोड़ दिया था।