स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिवाली मनाने के पीछे जो प्रचलित पौराणिक कथाएं हैं उनमें से एक है श्री राम का अयोध्या आगमन । कथा यही है कि रावण के वध के बाद श्री राम अपनी पत्नी सीता को लेकर पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे।
गोस्वामी तुलसीदास ने श्री रामचरित मानस के लंका कांड में इसका विस्तार से वर्णन किया है। जब श्री राम के अयोध्या लौटने का वक्त आया तो विभीषण, सुग्रीव, अंगद, नील, जामवंतऔर हनुमान बहुत दुखी हो गए, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे तो प्रभु राम ने उनकी मनस्थिति को समझ कर सीता और लक्ष्मण के साथ ही इन सभी को अपने साथ विमान में बैठा लिया था।