दंतेवाड़ा में मेडिकल टीम पहुंचकर लोगों को दे रही है स्वास्थ्य सुविधा

author-image
New Update
दंतेवाड़ा में मेडिकल टीम पहुंचकर लोगों को दे रही है स्वास्थ्य सुविधा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छत्तीसगढ़ में आम लोगों की जिंदगी को बदलने और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने की कोशिशें भी जारी है। इसी क्रम में सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके भी प्रयास हो रहे हैं। दंतेवाड़ा के सुदूर और संवेदनशील क्षेत्रों में भी मेडिकल टीम पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे रही है। स्वास्थ्य अमले का दल 10 किलोमीटर पैदल चलकर सुदूर गांव तक पहुंचा और राज्य में एक तरफ हाट-बाजार आने वालों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है और दूसरी ओर गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच रहा है।
मलेरिया सहित विभिन्न मौसमी बीमारी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों की भी जांच की गई। शिविर में बच्चों की जांच के दौरान दो बच्चों ने कुपोषण के गंभीर लक्षण दिखने के कारण उन्हें एनआरसी में भर्ती के लिए रेफर भी किया गया।