स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: साल्ट लेक, कोलकाता में शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे टीईटी 2014 पास उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने जबरन उठा लिया। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। इसको लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है। जानकारी के अनुसार, कोलकाता में शिक्षा बोर्ड के बाहर ये आंदोलनकारी अभ्यर्थी बीते कई दिनों से सीधी भर्ती की अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। उन्होंने ममता सरकार पर भ्रष्टाचार और अयोग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने का भी आरोप लगाया था। प्रदर्शनकारियों ने आठ साल पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वे साक्षात्कार के दो सेटों को पार करने में असफल रहे।