कोविड-19 का टीका नहीं मिलने पर लोगो ने किया स्वास्थ्य केंद्र के सामने विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
कोविड-19 का टीका नहीं मिलने पर लोगो ने किया स्वास्थ्य केंद्र के सामने विरोध प्रदर्शन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: पीठकेयरी स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार सभी को टीकाकरण दिया जाएगा यह खबर पाकर सुबह से ही वैक्सीन लेने वालों की लंबी लाइन लगने लगी। वही भीड़ देख अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह घोषणा की टीका आज नहीं दिया जाएगा क्योंकि पर्याप्त टीका प्राप्त नहीं हुआ है। यह सुनते ही लाइन में लगे लोग उतेजित हो गए, मामला बढ़ते देख सलानपुर थाना एंव रूपनारायणपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर आम लोगों को समझा बुझा कर मामले को शान्त कर उन्हें वापस भेजा गया। पुलिस एंव अस्पताल अधिकारी ने लोगो को समझाया कि आज कोई वैक्सीन नही दिया जायेगा और अब पंचायत के माध्यम से सूची बनाकर वैक्सीन दी जाएगी।
इस संदर्भ में रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार किया गया कि आज सभी का टीकाकरण किया जाएगा लेकिन आज केवल 200 लोगों को ही टीका अस्पताल में उपलब्ध है जिसके बाद आज इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण संभव नही था, जिस कारण टीका देने का फैसला रद्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत के माध्यम से सूची बनाकर वेक्सीन दिया जाएगा।