स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धर्म के साथ आयुर्वेद में भी गौमूत्र के कई लाभ बताए गए हैं। गौमूत्र पीने से कई रोगों में लाभ होता है। अगर घर में गौमूत्र का छिड़काव किया जाता है तो इसकी तेज गंध वातावरण में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को नष्ट कर देती है। इसके छिड़काव से वास्तु दोष भी शांत होते हैं। घर में समय-समय पर गौमूत्र का छिड़काव करते रहना चाहिए। मान्यता है कि जिन घरों ये काम किया जाता है, वहां सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है।