स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। दिवाली और छठ तक इन ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से किया जाएगा। यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। अलग-अलग रूट्स पर रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसकी जानकारी जोन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी जा रही हैं।