स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीद रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि झाड़ू की संख्या हो। क्योंकि झाड़ू की सही संख्या ही शुभ-अशुभ पर निर्भर करती है। मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन हमेशा विषम संख्या में ही झाड़ू खरीदनी चाहिए। यानि इस दिन आप 1, 3 या 5 झाड़ू खरीद कर घर लाएं तो अधिक शुभ होगा। झाड़ू लाकर उस पर काला धागा जरूर बांधें। झाड़ू को शुक्र का और काले धागे का शनि का प्रतीक माना गया है।