स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिवाली के मौके पर क्या आप अपने प्यार से दूर हैं? तो आप शायराना अंदाज में अपने प्यार को गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। इससे न सिर्फ उन्हें बहुत अच्छा लगेगा बल्कि माहौल भी कुछ रोमांटिक बन जाएगा। आपके रिलेशनशिप को चाहें कितने भी दिन बीत गए हों लेकिन आपको अपने पार्टनर को हमेशा ही स्पेशल फील कराना चाहिए। कुछ मशहूर शायरों की शायरी को भेजकर करें खास सुबह को सेलिब्रेट्।
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं
गुड मॉर्निंग