सेना जवान के साथ करगिल पर दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी

author-image
Harmeet
New Update
सेना जवान के साथ करगिल पर दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के करगिल पहुंच गए और वे यहां सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि उनका परिवार सेना के जवान हैं, उन्हें उनके साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है। पीएम ने जवानों का दिवाली का मतलब बताते हुए कहा कि असल में दिवाली का सार ही ये है कि आतंक का अंत हो और फिर उसका उत्सव मनाया जाए। करगिल युद्ध के दौरान भी सेना ने इसी तरह से आतंक के फन को कुचल दिया था। एक दिव्य जीत दिलाई थी। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी राष्ट्र खुद को तभी सुरक्षित कह सकता है जब उसके बॉर्डर सुरक्षित हों, जब उसकी अर्थव्यवस्था सशक्त हो और जब गरीबों को अपना खुद का घर मिले, हर सुविधा मिले। पिछले आठ सालों में देश की अर्थव्यवस्था भी 10वें पायदान से पांचवें स्थान पर आ गई है। ये सफलताएं सभी को गर्व करने का मौका देती है।