ऐसे घरों में खिंची चली आती हैं मां लक्ष्मी, लेकिन यंहा कभी भी नहीं ठहरती

author-image
New Update
ऐसे घरों में खिंची चली आती हैं मां लक्ष्मी, लेकिन यंहा कभी भी नहीं ठहरती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी शरद पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा की तिथि पर धरती पर आती हैं और वहां रहने वाले सभी भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। दिवाली की रात मां लक्ष्मी घर-घर जाती हैं, लेकिन वह उन घरों में कभी भी निवास नहीं करती हैं जहां पर इस तरह काम होते हैं। माता लक्ष्मी ऐसे घरों में कभी वास नहीं करती हैं...

. जहां गंदगी और सामान बिखरा हुआ हो
. जहां स्त्रियों का अनादर हो
. जहां प्रतिदिन पूजा न होती हो
. जहां वास्तुदोष हो

इन घरों में होता है मां लक्ष्मी का सदैव वास
. जहां साफ-सफाई हो
. जहां प्रतिदिन पूजा-पाठ हो
. जहां महिलाओं का सम्मान हो
. जहां भगवान विष्णु,श्रीयंत्र और श्री सूक्त का पाठ हो