स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय शेयर बाजार ने बीते सात कारोबारी सत्र से लगातार बढ़त बनाई है और निवेशकों का उत्साह भी सातवें आसमान पर है। इसका फायदा आज की ट्रेडिंग को मिलेगा और सेंसेक्स 60 हजार के आंकड़े को फिर पार कर सकता है। ग्लोबल मार्केट में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी बखूबी दिखेगा। सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र यानी मुहूर्त ट्रेडिंग के समय करीब 524 अंकों के उछाल के साथ 59,831 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में भी 154 अंक का उछाल आया और यह 17,730 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी बैंक इंडेक्स में आई जो 520 अंक चढ़ा।