आज बंद रहेगा काशी विश्वनाथ मंदिर, जानें फिर कब शुरू होगा दर्शन-पूजन

author-image
New Update
आज बंद रहेगा काशी विश्वनाथ मंदिर, जानें फिर कब शुरू होगा दर्शन-पूजन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दीपावली के अगले दिन यानी आज साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा। खंडग्रास ये सूर्य ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देग। 25 अक्टूबर को लगने वाले इस सूर्य ग्रहण के कारण नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को 5 घंटे तक दर्शन नहीं देंगे। इसके अलावा खजाने वाली देवी यानी माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन भी साढ़े पांच घंटे तक नहीं होगा और न ही उनका खजाना विरतीत किया जाएगा। बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह सहित परिसर स्थित सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। 

जानकारी के अनुसार, दोपहर 2 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा के कपाट बंद हो जाएंगे। इसके बाद ग्रहण के मोक्ष के बाद शाम 7 बजे उनका मंदिर खुलेगा जिसके बाद भक्त उनका दर्शन कर सकेंगे। वहीं अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पूरी ने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक देवी का मंदिर बन्द रहेगा। उसके बाद जब कपाट खुलेंगे तो देवी के दर्शन के साथ लोग उनका खजाना भी प्राप्त कर सकेंगे। रात 12 बजे तक दर्शन का ये दौर चलेगा। ​