एएनएम न्यूज, ब्यूरो: क्या आपका भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप बंद हो गया। बता दे ये सर्विस अचानक चलना बंद हो गया। पहले तो यूजर्स ने अपने मोबाइल में एप्लीकेशन ओपन करी तो वो ओपन ही नहीं हुई। उसके बाद लोगों ने एक दूसरे से व्हाटसएप के बारे में पूछा तब मालूम हुआ कि व्हाट्सएप नहीं चल रहा हैं। फ़िलहाल यूजर्स लॉग इन करने, अपनी फ़ीड को रीफ्रेश करने या सीधे संदेश (डीएम) भेजने में असमर्थ है। बता दें कि आज दोपहर 12.30 बजे से व्हाट्सएप की सेवाएं ठप हैं। सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने मिल रही थी। अब नॉर्मल चैट से भी यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। अब तक इसकी असली वजह का पता नहीं चला है।